JNU Protest पर आधारित Film Varthamanam को Censor Board का हरी झंडी देने से इनकार | वनइंडिया हिंदी

2020-12-30 197

Thiruvananthapuram: Malayalam film Varthamanam, set in the backdrop of students' protest held in Jawaharlal Nehru University (JNU) in New Delhi early this year, has been denied permission for screening by the Censor Board of Film Certification's (CBFC) regional office here.

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सेंसर बोर्ड ने मलयालम भाषा में JNU पर आधारित फिल्म को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. केरल में सेंसर बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने जेएनयू में हुए छात्रों के विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि पर आधारित मलयालम फिल्म वर्तमानम् को हरी झंडी नहीं दी है। इस फिल्म का निर्देशन प्रतिष्ठित फिल्मकार सिद्धार्थ शिवा ने किया है और पुरस्कार विजेता अभिनेत्री पार्वती तिरुवोत ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है।

#JNUprotest #Varthamanam #OneindiaHindi

Videos similaires